Thursday 13 August 2020

क्या है PM श्रम योगी मानधन योजना 2020 । कैसे होता है स्कीम का रजिस्‍ट्रेशन, जानिए सबकुछ ।

कृपया ध्यान दे :-  यदि आप पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य है या उसका लाभ  ले रहे है तब आप PM श्रम धन मानधन योजना के लिए पात्र नही हो सकते।  


Key Words : PM sharm yogi maan dhan pension scheme / PMSYM Pension scheme / pmsym pension yojana / PM sharm yogi maan dhan yojana / PM sharm yogi maan dhan yojana registration 2020

 Sarkaariyojana.co

PM श्रम धन मानधन योजना में  रजिस्ट्रेशन करने  वाले लोगो को  60 साल की आयु पूरी होने के बाद हर माह 3000 रुपए की न्यूनतम पेंशन मिला करेगी। 

पति - पत्त्नी दोनों दोनों ले सकते है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM Scheme) का लाभ, मिलेगी 72000 हजार रूपये पेंशन।  

क्या है PM श्रम योगी मानधन योजना 2020 ?

PM Shram yogi Maan-dhan yojana : कोरोना महामारी के दौर में सबसे बुरा वक्त असंगठित क्षेत्र (Un-organized labour ) में काम करने वालों ने देखा है. जैसे घरेलु कामगार, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और मजूदर के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM Scheme) शुरू की गई हे.  इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन मिलेगी. अगर पेंशन मिलने से पहले ही लाभार्थी की मृत्यु होती है तो पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा उसके जीवनसाथी को दिया जाएगा। 
दरअसल इन लोगो के पास बचत जैसी कोई चीज़ नहीं होती और बाकि दुनिया के लोगो की तरह इनका भी हक़ है की ये लोग अपना भूडपा सकून से बिता सके. इस लिए महामारी के बिच प्रधान मंत्री ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM Scheme) की सुरुवात की है।  
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, योजना में सरकार सालाना 36 हजार रुपए की पेंशन देती है. जिससे आप आसानी से अपना खर्च चला सकते हैं. देश में लगभग 42 करोड़ से ज्यादा लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इनके पास योजना का फायदा उठाने का मौका है. अब तक करीब 64.5 लाख लोग योजना में खुद का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 
कौन बन सकता है  PM श्रम योगी मान धन योजना का हिस्सा?
  • व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता हो.
  • उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो.
  • मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो.
  • किसी दूसरी पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा.

PM श्रम योगी मान धन योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत ?
  • आधार कार्ड
  • IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट/जन-धन अकाउंट
  • वैलिड मोबाइल नंबर
PM श्रम योगी मान धन योजना का  कैसे खुलता है खाता?

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक PM-SYM योजना में अनआर्गनाइज्‍ड क्षेत्र(Un-Organise Area) के लोग खाता खोल सकते हैं. उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आमदनी 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए. 
  • नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का पता लगाना होगा.
  • यहां बताए गए दस्‍तावेजों को ले जाना नहीं भूलें. 
  • सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर IFSC कोड छपा हो.
  • CSC के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 
  • इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ब्रांच, राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC), EPFO या लेबर ऑफिस में भी जाकर आवेदन किया जा सकता है.

PM श्रम योगी मान धन योजना के लिए कितना करना होगा कॉन्ट्रिब्‍यूशन?
योजना में उम्र के हिसाब से कॉन्ट्रिब्‍यूशन होता है. जिस सदस्य की उम्र जितनी कम होगी, उसका कॉन्ट्रिब्‍यूशन भी उतना ही कम होगा. अगर कोई 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा. इसी तरह 29 साल की उम्र वाले को 100 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे. यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी. जितना प्रीमियम जमा किया जाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी सदस्‍य के नाम से जमा कराएगी.
किसे नहीं मिलेगा योजना का फायदा?
अगर कर्मचारी का पहले से EPF/NPS/ESIC खाता है या आयकर का भुगतान करता है तो वह इस योजना का सदस्‍य नहीं बन सकता.
PMSYM Importants Links 
Find CSC Center = CLICK HERE
PM-SYM Official webiste = CLICK HERE

No comments:

Post a Comment