Monday 20 July 2020

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 | PMAY-G नई संशोधित सूची 2020

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List in Hindi | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई सूची 2020 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता सूची | PMAYG List 2020 | प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण  लिस्ट



दोस्तों हम आपके लिए  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 के बारे में विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी लेकर आये हे आज हम आपको आज बताएंगे की आप किस तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन  देख सकते है| Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के अंतर्गत जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन किये थे और वह ग्रामीण आवास योजना लिस्ट का इंतज़ार कर रहे थे उन आवेदकों के लिए PMAY- Gramin  की आधिकारिक वेबसाइट@pmayg.gov.in पर सूची जारी की जा रही है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

इस योजना के तहत सरकार 2022 तक इछुक लाभार्थियों को  1 करोड़ पक्के घर  उपलब्ध कराएगी |इस योजना के तहत 2011 की जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2020 के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग  परिवारों को पक्का घर बनाने ने लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे बैंक अकाउंट  खाते में जमा करा दी जाएगी और इस धनराशि से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना मकान बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को  केंद्र सरकार प्लेन क्षेत्रो में मकान बनाना के लिए 120 ,000 रूपये तथा पहाड़ी क्षेत्रो में मकान का निर्माण करने के लिए 130 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता साकार के द्वारा प्रदान की जा रही है |


PMAY-G नई संशोधित सूची 2020

प्रधान मंत्री ग्रामीण निवास योजना की नई सूची के अंदर लाभार्थियों के नाम जारी किये जायेगे | PMAY-G New List के अंतर्गत उन लाभ वाले व्यकितयों का नाम आएगा जिन्हे इस योजना के लिए चयनित किया गया है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 और PMAY-G नई संशोधित सूची में जिन लाभार्थियों का नाम होगा केवल वही लोग सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते है और  अपना खुद का पक्का घर बनाने के लिए धनराशि सरकार के द्वारा प्राप्त कर सकते है इस योजना की ऑनलाइन लिस्ट में आपको लाभार्थी के मूल विवरण तथा बैंक खाता विवरण मिलेगा | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 की खोज लाभार्थी 2 तरह से कर सकते है |
  1. PMAY-G लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा
  2. PMAY-G लाभार्थी सूचीअग्रिम  खोजे द्वारा

Breif Summary PM Gramin Awas Yojana 2020

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीSECC-2011 Beneficiary
उद्देश्यHouse For all
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

PM आवास योजना के लाभार्थी कौन हैं?

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • मध्यम आय वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग
  • एक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और / या अविवाहित बेटियां शामिल होंगी।
  • एक वयस्क कमाई वाले सदस्य (विवाह होने की स्थिति के बावजूद) को एक अलग घर के रूप में माना जा सकता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कंपोनेंट्स

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020  के 4 कॉम्पोनेंट्स है जो कि इस प्रकार है।
  1. Credit linked subsidy scheme: क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के अंदर  लोन के ब्याज दरों पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी सभी वर्गों के लोगो के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
  2. In situ slum redevelopment: इस योजना के अंदर स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि सरकार निजी संगठनों के साथ मिलकर सरकार संसाधन के रूप में भूमि के साथ स्लम बस्तियों का पुनर निवास करेगी।
  3. Affordable housing in partnership: इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के  लोगो को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
  4. Individual house construction and enhancement led by beneficiaries: इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर के निर्माण के लिए या फिर बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • नौकरी करने वालों के लिए
    • पहचान का प्रमाण
    • आय का प्रमाण
    • संपत्ति दस्तावेज
  • व्यापार करने वालों के लिए
    • व्यापार के पते का प्रमाण
    • आय का प्रमाण
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कैसे देखे ?

जो लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना चाहते है वह  लाभार्थि नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करे |
  • लाभार्थियों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
  • इसके बाद  वेबसाइट के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा |
  • Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद  “IAY/ PMAY-G” पर  क्लिक करे |
  • विकल्प पर क्लिक होते ही आवश्यक विवरण के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन पीएमएवाईजी सूची की जांच करना चाहते हैं तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • और यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो “Advance Search” विकल्प पर क्लिक करें। अब सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ब्याज दर किस तरह कैलकुलेट करे ?

इस योजना के अंतर्गत देश के जो भी गरीब लोग अपना खुद का घर बनाना चाहते है परन्तु उनके पास पैसे नहीं है तो वह आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं | और अगर आपको अपना घर बनाने के लिए और अधिक पैसे को आवशकता है तो आप उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन ले सकते है | देश के जो लोग अपने HOME LONE  की राशि  और ब्याज दर को कैलकुलेट करना चाहते है तो वह ब्याज दर के हिसाब से ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर मासिक किस्त कीजानकारी ले सकते है |
  • Subsidy Calculator का ऑप्शन दिखाई देगा | ऑप्शन पर क्लिक करे | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर आदि डालने पर सब्सिडी की रकम के बारे में पता चल जायेगा |

SECC Family Member Details कैसे देखे?

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • इस पर आपको Stakeholers का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से SECC Family Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपने राज्य का चुनना होगा होगा और PMAYID भरनी होगी |
  • फिर Get Family Member Details के बटन पर क्लिक करना होगा | फिर आप आसानी से मेंबर डिटेल्स आ जाएगी |

भुगतान की स्थिति ( FTO Tracking ) कैसे जाचे ?

  • ओफ्फिसिला वेबसाइट पर जाये  | 
  • इस पेज पर आपको Awaassoft का विकल्प दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से FTO Tracking के विकल्प पर क्लिक करे  | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
भुगतान की स्थिति
  • इस पेज पर FTO Paasword या PFMS ID भरे और फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे ?

  • GOOGLE PLAY पर जाये और Awas App सर्च करे।  
  • इस पेज पर आप Awas App इनस्टॉल कर सकते है जिसे आपको चित्र में दिखाई दे रहा है |
Also See : 

Sunday 19 July 2020

उत्तर प्रदेश सरकारी योजना सूचि 2020 / UP Sarkari Yojana list 2020

Up All Sarkari Yojana / उत्तरप्रदेश की सभी सरकारी योजना सूचि 2020-21 Sarkari yojana list PDF / [List] उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू योजनाओं की सूची 2020-21


UP Govt Scheme List 2020-21 :- नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, आशा है आप सब अच्छे  होंगे। जैसा की आप जानते हैं। की हम यहां आपके लिए सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी समय समय पर उपलब्ध करते हैं जिससे आप सरकार के द्वारा चलाई जा रही  योजनाओ का लाभ उठा सकते है। तो आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओ 2020-21 (List of All Scheme Started by Uttar Pradesh Govt) की सूचि लेकर आएं हैं। आप सभी जानते हैं की राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के नागरिको के हित में कई योजनाओ का सुभारम्भ किया है। आज हम आपको उन सभी योजनाओ की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पड़ने की जरूरत है।

Key Points: Yogi adityanath sarkari yojana 2020 / UP Sarkari Yojana 2020 / उत्तर प्रदेश की नई सरकारी योजनाए 2020 / उत्तर प्रदेश सरकारी योजना सूचि लिस्ट 2020 



List of All Scheme Started by Uttar Pradesh Govt (UP Govt Scheme List 2020):

योजना का नामलिंक
उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन मैप देखेंयहां क्लिक करें
विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2020 ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
यूपी सामूहिक विवाह योजना 2020 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2020 में अपना नाम देखें यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश योगी गुड समारितन योजना 2020यहां क्लिक करें
हैसियत प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें 
एंटी करप्शन पोर्टल उत्तर प्रदेश- जनसुनवाई यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश मुफ्त शिक्षा योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश मुफ्त शिक्षा योजना 2020यहां क्लिक करें
 सौभाग्य योजना उत्तर प्रदेश आवेदन फॉर्म पीडीएफयहां क्लिक करें  
शौचालय निर्माण योजना उत्तर प्रदेश सूची इन हिंदी यहां क्लिक करें
योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2020 – चयनित 10वीं तथा 12वीं सूचीयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना 2020 लिस्ट यहां क्लिक करें  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर/व्हाट्सएपयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश सुगम संयोजन योजना (फ्री बिजली कनेक्शन)यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश लर्नर या शिक्षार्थी लाइसेंस व स्थाई लाइसेंस यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापनयहां क्लिक करें
यूपी टीईटी योग्यता पात्रता 2019-20 ऑनलाइन देखेंयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हिंदी में  यहां क्लिक करें  
यूपी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण यहां क्लिक करें

Yogi Govt Sarkari Yojana List 2020-21 (सरकारी योजना सूची 2020 - 2021 )

Annapurna Bhojnalaya – उत्तर प्रदेश में खाना 3/5 रुपये मेंयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश निधि ईआईआर ऋण योजना 2020 यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश बीपीएल एपीएल सूची 2019-20 डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक / प्री-मैट्रिक पंजीकरण यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना – कर्ज माफी योजना यहां क्लिक करें 
यूपी फ्री लैपटॉप योजना – योगी मुफ्त लैपटॉप स्कीम 2020 यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन पत्रयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों के लिए चुनाव प्रथम चरण तिथि यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश किसानों के लिए मुफ्त पंप सेट योजना (सब्सिडी) यहां क्लिक करें 
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची – अपना नाम बीपीएल लिस्ट यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश भूलेख ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड नक्शा खाता खतौनीयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट 2020
यह भी देखे Pradhan-mantri-kisan-yojana