Tuesday 12 May 2020

एक परिवार एक नौकरी योजना 2020 / Ek Pariwar Ek Naukri Yojana 2020 Form/Registration



Key Points : ek pariwar ek naukri yojana online application form / ek pariwar ek naukri scheme in hindi / एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन फॉर्म / एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन / एक परिवार सरकारी नौकरी योजना ऑनलाइन फॉर्म / ek pariwar ek naukri yojana registration / ek pariwar ek naukri yojana apply online / ek pariwar ek naukri yojana apply form / ek pariwar ek naukri yojana uttar pradesh / एक परिवार एक सरकारी योजना क्या है / एक परिवार एक सरकारी योजना के बारे में बताये / one family one job scheme apply online / pradhan mantri naukri yojana / https//epesny.nic.in 2020 Online Registration Form/Login 2020

Ek pariwar Ek Naukri Yojana Online Registration Form 

एक परिवार एक नौकरी योजना : "युवाओं के लिए सरकारी नोकरियाअब किसी भी घर का कोई सदसय बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा यानि की घर के एक सदस्य को "ek pariwar ek naukri scheme 2020 " के तहत सरकार देगी सरकारी नौकरी / इसके लिए क्या करना है पूरा आर्टिकल पढ़िए। 

एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना क्या है

"आपको एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना के बारे में" बताने जा रहे है। "एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना" एक अंदर उन लोगो को फायदा मिलेगा जो बेरोजगार है और जिन लोगो के घर मई कोई भी सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति नहीं है। इस योजना का उद्देश्य लोगो तक सरकारी नौकरी का पाने का रास्ता आसान करना अथवा बेरोजगार लोगो " को रोजगार देना है। ध्यान देने वाली यह है की "one family one job scheme" एक परिवार एक नौकरी योजना अभी देश के "सिक्किम" राज्य में ही स्टार्ट की गई है। 

भारत सरकार Ek Pariwar Ek Sarkari yojana Scheme देश के दूसरे राज्यों में लाने की तैयारी कर रही है। 

एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना का लाभ किस किस को मिलेगा ?

Ek Pariwar Ek naukri yojana registration के जरिये देश के बहुत से बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा।
अथवा एक परिवार एक नौकरी योजना के अंदर केवल EWS Category और LIG Category के परिवारों के एक ही सदस्य को ही सरकारी नौकरी दी जाएगी
EWS Category : के उन परिवारों के युवाओ  को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होगी। 
LIG Category :  उन परिवारों के युवा को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच होगी | Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2020 में महिलाओ को भी शामिल किया गया है। 

एक परिवार एक सरकारी योजना का लाभ

  1. उम्मीदवारो को अपने पसंद क्षेत्र में नौकरी करने का मौका मिल सकता है!
  2. उम्मीदवारो का Selection होने  के बाद उसे हर माह सरकारी Pay scale के हिसाब से ही वेतन मिलेगा !
  3. उम्मीदवारो को 2 साल के प्रोबेशन Period में रखा जाएगा प्रोबेशन Period पूरा होने तक अगर उम्मीदवारो का व्यहवार अच्छा रहता है तो उसे जॉब पर परमानेंट कर दिया जाएगा!
  4. उम्मीदवारो को सरकारी भत्तों के अनुसार ही दूसरे लाभ दिए जाएंगे
एक परिवार एक सरकारी योजना के लिए ELIGIBILITY 

  1. आवेदन कर्ता  भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  2. आवेदन योजना के अंदर गरीब परिवार के युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। 
  3. आवेदन कर्ता   के परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। 
  4. आवेदक के पास प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना ज़रूरी है। 
  5. आवेदक पास आधार कार्ड या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए। 
  6.  आवेदन कर्ता के सालाना पारिवारिक आय सर्टिफिकेट की कॉपी। 
  7.  आवेदन कर्ता के पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र हेतु बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी ज़रूरी है
  8.  आवेदन कर्ता के पास जाति प्रमाण पत्र भी जरुरी है। 
NOTE : स्कीम में बदलाव हो सकता है इस लिए समय समय पे लेख को चेक करते रहे। 

एक परिवार एक नौकरी। Online Registration Application Form 2020। Apply Online । How to  Apply For Ek Pariwar Ek Naukri Scheme online Form 2020 

NOTE : एक परिवार एक नौकरी योजना अभी केवल भारत के  सिक्किम राज्य में ही चल रही है 
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक केवल भारत के  सिक्किम राजय के नागरिक ही एक परिवार एक नौकरी का फायदा पा रहे हैं। जल्द ही भारत के तमाम सभी राज्य के लोग EK PARIWAR EK NAUKRI SCHEME 2020 योजना का फायदा  ले पाएंगे और आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के लिए प्रक्रिया कुछ इस प्रकार ही हो सकती है :
  1. सबसे पहले आप एक परिवार एक नौकरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  2. आधिकारिक Portal  पर Registration  या ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  3. अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म[Online Application Registration form] मांगी गई सारी जानकारी सही से दे / आवेदन ख़तम होने पर क्रमांक या एप्लीकेशन नंबर[Application No] लिख कर के रख लें

Ek Parivar Ek Naukri के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा अथवा ऑफलाइन ?

अभी फ़िलहाल "एक परिवार एक नौकरी योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन" ही किया जा रहा है 

Important Note : https//epesny.nic.in 2020 Online Registration Form/Login 2020

दोस्तों हमने गूगल पर सर्च कर पाया की एक परिवार एक सरकारी नौकरी फॉर्म 2020-2021 को भरने के लिए काफी अधिक संख्या में वेबसाइट “https//epesny.nic.in” को सर्च कर रहे है। हम आपको इसकी सच्चाई बताते चले की वह जो लोग भी https//epesny.nic.in login 2020 को Search  कर रहे है वह लोग गलती कर रहे है क्यूंकि यह वेबसाइट एक फ़र्ज़ी वेबसाइट[FALSE WEBSITE] है। ध्यान रहे आप किसी भी ऐसी फर्जी वेबसाइट से EPESNY online apply 2020 न करे जो की पैसो की मांग करती है। केवल और केवल आधिकारिक Website से ही एक परिवार एक नौकरी योजना [ ek pariwar ek sarkari naukari scheme] का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जो की सरकार द्वारा चलाई जाएगी।

हम अपनी पोस्ट पर आपको Official Link दे देंगे जब सरकार Registration शुरू कर देगी। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। 

False Links 

https//epesny.nic.in 2020 Online Registration Form/Login 2020

https//epesny.nic.in 2020 Online Registration Form/Login 2020

 🙏लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 🙏




No comments:

Post a Comment