Monday 11 May 2020

[रजिस्ट्रेशन] अटल बीमित वयक्ति कल्याण योजना 2020

अटल बीमित वयक्ति कल्याण योजना 2020 [रजिस्ट्रेशन]
 ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana 2020 [Registration]

क्या कोरोना महामारी के चलते आपकी नौकरी चली गई है ? तो नौकरी छूट जाने पर घबराये नहीं, नौकरी छूट जाने पर भी 2 सालो तक सीधे बैंक खातों में पैसे देती रहेगी सरकार ; जानिए कैसे करे आवेदन 

कोरोना संकट के समय कई लोगो को अपनी नौकरीओ से हाथ धोना पड़ा होगा तो ऐसे में केंद्र साकार आपको अगले 24 महीनो तक पैसे देती रहेगी / अगर आप की भी नौकरी छूट गई है तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए [ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana 2020]

Key Points : ESIC Atal Bimit Yojana l Bimit Vyakti Kalyan Yojana ESIC l Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana l 
Atal Payment Vyakti Kalyan Yoajan l esic atal bimit yojana registration online l atal bimit vyakti kalyan yojana online registration l atal bimit yojana registration form



नमस्कार दोस्तों आशा है आप कुशल मंगल होंगे / तो आज हम बात करेंगे ESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना 2020 के बारे में / अगर आप प्राइवेट नौकरी करते है और कोरोना महामारी के चलते आपकी भी नौकरी छूट गई है तो आप ESIC  योजना का लाभ उठा सकते है/

EFIC ने इस बारे में Twit करते हुए कहा की #Atal_Bimit_Vyakti_Kalyan_yojana के तहत आपकी नौकरी छूट जाने पर सरकार आपको आर्थिक मदद देती रहेगी, किसी भी प्रकार से आपकी नौकरी छूट जाने का मतलब आपकी आमदनी का नुक्सान होना नहीं है /

अनैच्छिक हानि या गैर रोजगार चोट की स्थिति में स्थाई आवश्यकता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए आपको मासिक राशि का भुगतान करता रहेगा /


ESIC आप कैसे उठा सकते है फायदा l How To Apply ESIC Atal Bimit Vyakti Yojana Online 

* अगर आप ESIC योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा/ आप ESIC की वेबसाइट पर जाकर अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना 2020 का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है /

फार्म डाउनलोड करने के लिए आप इस दिए हुए लिंक पे क्लिक करे 

इस फॉर्म को भर कर आपको इसे EFIC की किसी नजदीकी ब्रांच मे जमा करवाना होगा और इस फॉर्म के साथ 20 रु का नॉन-ज्‍यूडिशियल स्टाम्प पेपर पे नोटरी से एफिडेविड भी देना होगा/


ESIC योग्यता की शर्ते l ESIC Eligibility Criteria 

* आवेदन करता दावा करने के वक्त बेरोजगार होना चाहिए /
* आवेदन करता को उसकी बेरोजगारी से ठीक पहले 2 साल की अवधि के लिए रोजगार में होना जरुरी है /
*  आवेदन बीमित व्यक्ति के आधार और बैंक खाते को बीमित व्यक्ति डेटा आधार के साथ जुड़ा हुआ होना जरुरी है  /
* आवेदन करता ने कम से कम 78 दिन प्रत्येक पूर्ववर्ती चार योगदान अवधि के दौरान योगदान दिया हो /

ESIC का लाभ किसे नहीं मिलेगा 

* अगर किसी व्यक्ति को गलत व्यहवार या सजा स्वरुप कंपनी से निकला गया है तो उसे इस सुविधा का     लाभ नहीं मिलेगा /
* अगर किसी व्यक्ति  आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो वह भी इसका लाभ नहीं उठा सकता /
* जिस व्यक्ति ने अपनी इच्छा से रेटायर्मेंट ली है जिसे BRS भी कहा जाता है इस सुविधा का लाभ नहीं  ले पाएगा /

ESIC हाल ही में किये गए महत्वूर्ण बदलाव l ESIC 2020 Important Changes 

* Job रहने की अवधि पहले कम से कम 2 साल थी जिसे कम करके 6 महीने क्र दिया है /
* लाभ उठाने के लिए रकम की योगदान की शर्त 78 दिन करदी गई है /

ESIC क्या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया सुरु  चुकी है 

ऑनलाइन प्रकिया ESIC के लिए अभी सुरु नहीं हुई है पर सरकार जल्द ऑनलाइन लेन के लिए काम क्र रही है/

ज्यादा जानकारी के लिए आप EFIC की Offical वेबसाइट पर जाकर चेक क्र सकते है/ www.esic.nic.in




No comments:

Post a Comment