Monday 11 May 2020

[नई] U P राशन कार्ड लिस्ट 2020 l UP Ration Card List l APL, BPL, New List

[नई] UP राशन कार्ड लिस्ट 2020 l UP Ration Card List 2020 l APL, BPL,AAY  New List 2020


ration card name list up | ration card online | ration card name list up |उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन | ration card download | एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची | ration card online apply यूपी राशन कार्ड लिस्ट | UP APL/BPL Ration Card List In Hindi | Uttar Pradesh New Ration Card | UP ration card check


UP राशन कार्ड लिस्ट 2020


UP  राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गई है / राज्य के जिन लोगो ने साल 2020 में नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किआ था वह यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है / यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग की तरफ से जारी की गई है UP की राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड सूचि में जिन लोगो का नाम चयन किया जाएगा उन लोगो को  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे गेहू, चावल ,चीनी ,केसोसिन आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराइ जाएगी / राज्य सरकार ने परिवार की सालाना आय के अनुसान APL , BPL तथा अंत्योदय सूची में लोगो को विभाजित  किया है /

UP ration card list 2020 l राशन कार्ड APL , BPL जिलेवार लिस्ट 

उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को बहोत आसान तरीके से UP Ration card  उपलब्ध कराकर सरकार के द्वारा हर शहर तथा गांव में भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहू चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि सभी रियायती दरों पर प्रदान करना है और गरीब परिवारों को प्रयाप्त भोजन उपलब्ध कराना है| 
उत्तर प्रदेश के निवासी नए राशन कार्ड सूची नाम वाइज खोज और जिलेवार स्थिति की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.nic.in और nfsa.up.gov.in पर राशन कार्ड में सुधार (संशोधन) ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
UP Ration Card 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन  राज्य के वही निवासी कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है|

यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट : https://nfsa.up.gov.in/

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की प्रक्रिया में पहले लोगो को राशन कार्ड बनवाने अथवा उत्तर प्रदेश रसान कार्ड सूचि[up ration card new list] में अपना नाम देखने के लिए ग्राम पंचायत अथवा नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ते थे और बहोत सी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता था/ लेकिन अब राजय के निवासी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा नया राशन[up new ration card]  कार्ड बनवा भी सकते है और राशन कार्ड लिस्ट[ration card list] में अपना नाम देख भी सकते है /

आप हमारे बताये अनुसार उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी लिस्ट चेक कर सकते है fcs.up.gov.infcs.up.nic.in

  1. जो लोग पहले से ही यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और NFSA सूची की जांच करना चाहते हैं तो वे FCS , यूपी पोर्टल से इसकी जांच कर सकते हैं।
  2. यूपी की  आधिकारिक पोर्टल,पर जाएं।
  3. आपको पोर्टल के Home page पर , “महत्वपूर्ण लिंक (NFSA)” अनुभाग के तहत दी गई “एनएफएसए की पात्रता सूची” टैब पर क्लिक करें।
  4. आपको पात्र राशन कार्डधारकों की जिलेवार संख्या दिखाई देगी।
  5. फिर आप संबंधित जिले पर चयन करें और क्लिक करें।
  6. फिर आप सभी कस्बों और ब्लॉकों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा ।
  7. फिर आप संबंधित शहर या ब्लॉक को चुने ।
  8. फिर आपको चुने हुए विकल्प के लिए सभी राशन दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे।
  9. आप अपने राशन दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।
  10. फिरआपको सभी राशन कार्ड धारक की सूची के साथ उनका नाम, राशन कार्ड नंबर और अन्य जानकारिया दिखाई देगी ।
  11. फिर आप संबंधित राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
  12. चयनित राशन कार्ड का सारा विवरण आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा फिर आप सभी राशन कार्ड धारक के बारे में सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी के साथ देख सकते हैं 

यूपी राशन कार्ड एपीएल ,बीपील,AAY  लिस्ट / (APL/BPL/AAY List )

प्रदेश में सभी परिवारो को APL,BPL,AAY लिस्ट  में विभाजित किया गया है इन श्रेणियों के परिवारों की कमजोर आर्थिक स्थिति एव सालाना आय के अनुसार  एपीएल ,बीपील ,राशन कार्ड बनाये जाते है | उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड सूची के अनुसार लाभ वाले लोग जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से यूपी राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है | जिन लोगो के नाम लिस्ट में उपलब्ध होंगे वह अपने संबंधित खाद्य डिस्ट्रीब्यूटर से मासिक तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध सभी खाद्य पदार्थ प्राप्त कर पाएंगे|

* BPL Ration Card : जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है वह BPL राशन कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है कार्ड का रंग लाल होता है/
* APL Ration Card : जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है वो लोग APL राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कार्ड का रंग नारंगी होता है/
* AAY Ration Card : यह राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो भट ही ज्यादा गरीब है और उनके पास आय का कोई भी साधन नहीं है वो लोग AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है और कार्ड का रंग पीला होता है/

उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों के जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्दी से जल्दी राशन कार्ड बनवाने के लिए Online Apply करे और राशन कार्ड के ज़रिये सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के लाभ उठाये।

राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदन करने वाला आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |
  3. परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड
  4. पत्र व्यवहार का पता
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो


उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले  खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद                Official Webiste से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा या खाद्य विभाग के नज़दीकी क्षेत्रीय कार्यालय से भी राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
  2. इसके पश्चात् पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को सही सही भरना होगा |
  3.  तथा अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?


  1. यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2020 में आवेदन के लिए क्षेत्रीय जन सेवा केंद्र में जाये /
  2. इसके बाद जन सेवा केंद्र के agent के पास अपने सभी दस्तावेज़ जमा कर दे | सी एस सी एजेंट दस्तावेज़ों को देख कर आपका आवेदन फॉर्म भर देगा /
  3. फिर आपका आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के  खाद्य विभाग में भेज दिया जायेगा | खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेज़ों  तथा आवेदन फॉर्म की जांच  करने के बाद आपका आवेदन विभाग की तरफ से किया जायेगा |
  4. आवेदन पत्र देने के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड लाभ लिस्ट  2020 में जोड़ दिया जायेगा | इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा /
Important Downloads
Uttar Pradesh Ration card Helpline Number

18001800150 and 1967

Also See : 
  1. Kisan loan/karj mafi yojana 2020 Uttar Pradesh Sarkar kisaan karj maafi Yojana 2020
  2. क्या कोरोना महामारी के चलते आपकी नौकरी चली गई है ? तो नौकरी छूट जाने पर घबराये नहीं, नौकरी छूट जाने पर भी 2 सालो तक सीधे बैंक खातों में पैसे देती रहेगी सरकार ; जानिए कैसे करे आवेदन [रजिस्ट्रेशन] अटल बीमित वयक्ति कल्याण योजना 2020
  3. किसानो को मिलेगा 15000/- रु अगर आप किसान है तो जरूर देखे / PM किसान योजना 202 PM Kisaan Samman Nidhi Yojana 2020







    फिर आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा | इस तरह उत्तर प्रदेश के निवासी  ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है|






No comments:

Post a Comment